बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के मरहीकापा गांव में सड़क निर्माण के दौरान लोक निर्माण विभाग (PWD) के ठेकेदार के ट्रक ने चार बिजली खंभों और केबल को नुकसान पहुंचा दिया। इसकी जानकारी बिजली विभाग को गांव की सरपंच के पति ने दी। इसके बाद 24 मई को CSPDCL कोटा के सब इंजीनियर बीरेंद्र पाल यादव मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त खंभों और केबल का निरीक्षण किया।

बीरेंद्र यादव ने PWD के SDO को फोन कर घटना की जानकारी दी और नुकसान की भरपाई की मांग की। इस पर SDO ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है और ठेकेदार बाहर है, जिससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही जानकारी मिलेगी, वह सूचित करेंगे।

लेकिन 24 मई की रात करीब 11 बजे, CSPDCL के सब इंजीनियर के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को PWD का सब इंजीनियर एमके साहू बताया और गुस्से में बोलते हुए कहा –
“तुम SDO के खिलाफ एफआईआर की धमकी दे रहे हो? पता नहीं मैं गनियारी का रहने वाला हूं। तुम्हारा हाथ, गला ठीक कर दूंगा। घर में घुसकर मार डालूंगा। अपने परिवार को संभाल कर रखना।”

यह पूरी बातचीत CSPDCL के सब इंजीनियर के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई है। उन्होंने कोटा थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने PWD के सब इंजीनियर एमके साहू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here