बिलासपुर। शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कमरे की खिड़की पर 15 फीट का अजगर छात्राओं को रेंगते हुए दिखा।

उस समय स्कूल खुली हुई थी। अजगर को देखने के लिए शिक्षक और आसपास के लोग भी पहुंच गए। शिक्षकों ने इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम को दी। सूचना मिलने पर द्वारिका कोल अपनी रेस्क्यू टीम के साथ स्कूल पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद अजगर को काबू में कर लिया। उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है। अजगर को ले जाने के बाद छात्राओं ने और स्टाफ ने राहत की सांस ली।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here