बिलासपुर। सिम्स में आज नाक-कान-गला विभाग की ओर से क्विज प्रतियोगिता रखी गई। ऑडिटोरियम में हुए इस कार्यक्रम में 90 प्रतिभागी थे, जिनमें से 16 छात्रों ने प्रारंभिक राउन्ड से फाइनल राउन्ड में प्रवेश किया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार स्थान पर रहे प्रतिभागियों को डीन डॉ. तृप्ति नागरिया ने पुरस्कृत किया।
क्विज मास्टर डॉ. आरती पांडेय ने संचालन किया। डॉ. श्वेता मित्तल ने शिशुओं के कानों की जांच, व जन्म से बधिर बच्चों पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. एस के नायक, डॉ. नहरेल, डॉ. राकेश निगम, डॉ. प्रकाश निगम, डॉ. बीआर सिंह, डॉ. विद्याभूषण साहू, ईएनटी के अन्य स्टाफ व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।