रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के जन्मदिवस के अवसर पर राहुल गांधी भी रायपुर आएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेलने बिहार विधानसभा चुनाव में रैली से लौटकर इसकी जानकारी दी है. शनिवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा,” 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह में राहुल गांधी शामिल होंगे. उन्होंने मेरा आमंत्रण स्वीकार कर लिया है.”
कोविड-19 वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वैक्सीन पूरी दुनिया में बनी ही नहीं है तो सीतारमण जी कैसे बांट लेंगी. दरअसल भाजपा ने बिहार चुनाव के मद्देनजर लोगों से वादा किया था कि वैक्सीन आने पर मुफ्त में लोगों में बांटी जाएगी. देश के तमाम विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं.बस्तर में उद्योग लगाने के वादे पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा था कि क्या दूसरे ग्रह से जमीन लाएंगे. इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि पता नहीं रमन सिंह कौन सी दुनिया में जी रहे हैं हमारे पास जो जगह है उसी में हम प्लांट लगाएंगे हम इतना बड़ा प्लांट नहीं लगाएंगे की हजारों एकड़ जमीन की जरूरत पड़े छोटी-छोटी यूनिट हम लगाएंगे उनके शासनकाल में केवल एमओयू हुआ एक भी उद्योग नहीं लगा.