नई दिल्ली: हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस वे पर रोका जिसके बाद वे पैदल ही जाना चाह रहे थे। इस घटना के बाद राहुल ने ट्वीट किया कि इतना मत डरो मुख्यमंत्री महोदय।उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता। यूपी में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है। इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!”राहुल गांधी ने पूूछा, ”किस धारा में मुझे गिरफ्तार किया जा रहा है। अकेला जाना धारा 144 का उल्लंघन कैसे है।” राहुल गांधी की इस दलील पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है।राहुल ने पुलिस पर धक्कामुक्की का भी आरोप लगाया।  राहुल गांधी ने कहा कि पुलिस ने मुझे धक्का दिया। मुझे लाठीमारकर नीचे गिरा दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी चल सकते हैं? एक आम आदमी पैदल नहीं चल सकता है क्या?गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने के लिए लगभग एक बजे राहुल गांधी अपने आवास से निकले। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। उन्हें नोएडा में डीएनडी पर रोकने का प्रयास किया गया। काफिले को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रोक लिया। जिसके बाद वे पैदल ही हाथरस के लिये निकल गये।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here