बिलासपुर। “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 31 स्टेशनों में लगभग 36 स्टाल लगाए गए है, जिसमें स्थानीय स्तर पर निर्मित एवं प्रसिद्ध वस्तुओं की बिक्री प्रारंभ हो गई है तथा कुछ स्टेशनों में शीघ्र ही यह प्रारंभ हो जायेगी।

इस योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर स्थानीय कपड़ों, हस्तशिल्प, मिट्टी से निर्मित वस्तुएं, हथकरघा, बांस के उत्पाद, वनोपज आदि को बढ़ावा देने की योजना है। स्थानीय उत्पादों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नाम मात्र शुल्क के साथ स्थानीय उत्पादों को 15-15 दिनों के लिए यह सुविधा दी जा रही है।

इन स्टेशनों में बिलासपुर, अनुपपुर, चांपा, कोरबा, पेंड्रारोड, रायगढ़, शहडोल, सक्ती, नैला, अकलतरा, उसलापुर, बुढ़ार, अम्बिकापुर, बिश्रामपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, मरौदा, दल्लीराजहरा, भाटापारा, इतवारी, गोंदिया, नैनपुर, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, तुमसर रोड, भंडारा रोड, बालाघाट, कांप्टी, घंसौर एवं छिंदवाड़ा स्टेशन शामिल हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here