बिलासपुर। रेलवे मंडल के प्रमुख स्टेशनों में दिसम्बर 2019 के दौरान प्रमुख स्टेशनों पर विभिन्न गाड़ियों में चलाये गये टिकट चेकिंग अभियान से कुल 61 हजार 171 मामलों में एक करोड़ 39 लाख 32 हजार 599 रुपये जुर्माने की वसूली की गई। बिना टिकट के सात हजार 20 मामलों से 33 लाख 69 हजार 455 रुपये, अनियमित टिकट के 13 हजार 211 मामलों से 57 लाख 93,105 रुपये, बिना बुक किये गये लगेज के 33 हजार 202 मामलों से 30 लाख 31 हजार 595 रुपये, टिकट श्रेणी परिवर्तन के सात हजार 630 मामलों से 17 लाख 28 हजार 294 रुपये, धूम्रपान के पांच मामलों से एक हजार रुपये तथा गंदगी फैलाने के 103 मामलों से नौ हजार 150 रुपये शामिल हैं।