बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक सुनील कुमार सोइन ने सांसद लखन लाल साहू से अनौपचारिक मुलाकात कर जोन में रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

मुलाकात के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आर. राजगोपाल व सचिव हिमांशु जैन भी उनके साथ थे। साहू ने इस औपचारिक मुलाकात में बिलासपुर के रेल विकास के मुद्दों पर गहन चर्चा की एवं उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर के एक दूसरे ट्रर्मिनल के रूप में विकासित करने के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने बिलासपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास की जानकारी प्राप्त की। बिलासपुर में और अधिक रेल यात्री सुविधाओं के बारे में महाप्रबंधक से साहू ने चर्चा की। सांसद ने बिलासपुर एवं नगर के आस-पास चल रहे अन्य निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा उन कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने कहा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here