बिलासपुर। छत्तीसढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सिम्स) हॉस्पिटल के ब्लक बैंक में इन दिनों लॉकडाउन के कारण बहुत कम दानदाता आ रहे हैं, जिससे जरूरतमंदों को खून की व्यवस्था करने में दिक्कत हो रही है। ऐसी विषम परिस्थिति में दिव्यांग रेलवे कर्मचारी एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने ब्लड बैंक में रक्तदान करने की आज पहल की। वे आगे भी लगातार रक्त दान करेंगे।
सिम्स की रक्तकोष प्रभारी डॉ. सुपर्णा गांगुली की अपील पर आज दिव्यांग रेलवे कर्मचारी एसोसियेशन के इंद्रेश कुमार, गौतम कुमार व विपि पांडे ने स्वैच्छिक रक्त दान किया। इन्हें रेलवे परिक्षेत्र से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाया गया और वापस छोड़ा गया। एसोसियेशन के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार ने कहा कि रक्तदान से मानव सेवा संभव है। हम समाज के ही नागरिक हैं हमारा कर्तव्य भी मानव सेवा करना ही है। एसोसियेशन के सदस्य प्रतिदिन यहां तीन-तीन की संख्या में आकर रक्तदान करेंगे। सिम्स प्रबंधन ने रेलवे दिव्यांग कर्मचारी एसोसियेशन की इस पहल की सराहना की है।