रेल मंत्री ने योजना को ऑनलाइन लांच किया
बिलासपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज रेल कौशल विकास योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसमें बिलासपुर रेलवे जोन के तीन प्रशिक्षण केन्द्रो को भी शामिल किया गया है।
रेल भवन नई दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में एसईसीआर जोन बिलासपुर के महाप्रबंधक आलोक कुमार व अन्य अधिकारी भी ऑनलाइन शामिल हुए। इस योजना के तहत तीन साल के भीतर देशभर के 50 हजार युवाओं को रेलवे के प्रशिक्षण संस्थानों में औद्योगिक कौशल का प्रशिक्षण युवाओं को दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट और फिटर ट्रेड में दिया जायेगा, जिसमें 100 घंटे का बुनियादी प्रशिक्षण शामिल रहेगा। प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जायेगा। इसके लिये 10वीं या मेट्रिक पास 18 से 35 साल के युवा आवेदन कर सकेंगे। इस योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा रेवलवे में रोजगार पाने का कोई दावा नहीं करेंगे। वर्तमान में स्थानीय विज्ञापनों के जरिये युवा आवेदन कर सकेंगे बाद में आवेदन करने के लिये एक केन्द्रीकृत वेबसाइट शुरू की जायेगी।
इस योजना के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीन प्रशिक्षण केंद्र शामिल किये गये हैं। बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, वैगन रिपेयर शॉप रायपुर में फिटर ट्रेड में 20, वेल्डिंग ट्रेड में 20 एवं मशीनिस्ट ट्रेड में 20 प्रशिक्षुओं को प्रति बैच प्रशिक्षण दिया जायेगा। बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, मोतीबाग कारखाना, नागपुर में वेल्डिंग ट्रेड में 20 प्रशिक्षुओं को प्रति बैच प्रशिक्षण दिया जायेगा, जबकि विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, उसलापुर बिलासपुर में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 20 प्रशिक्षुओं को प्रति बैच प्रशिक्षण दिया जायेगा। अगले तीन साल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 2500 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने की योजना है। प्रथम बैच के प्रशिक्षण की शुरुआत 20 सितंबर से की जा रही है।
प्रशिक्षुओं को एक मानकीकृत मूल्यांकन से गुजरना होगा और उनके कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान द्वारा आवंटित ट्रेड में प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह प्रशिक्षुओं को अपनी शिक्षा का उपयोग करने और स्व-रोजगार के साथ-साथ विभिन्न उद्योगों में रोजगार की क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे। उपरोक्त ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए तथा देश भर के युवाओं को शामिल करने के लिए देश भर में फैले 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।