रायपुर। कोरोना काल में भी लगातार पूरी मेहनत से ड्यूटी करने के बाद रेलवे मजदूरों का रेलवे बोनस नहीं दिया जा रहा है। इसके विरोध में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के हजारों कर्मचारी सड़क पर उतर आए हैं। हजारों कर्मचारियों ने रायपुर डीआरएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि बोनस हमारा अधिकार है, हम लेकर रहेंगे। क्योंकि हमने कोरोना काल में भी लगातार पूरी मेहनत से ड्यूटी की है। इस दौरान भारतीय रेलवे में करीब 350 मजदूरों की कोरोन से मौत हो चुकी है। रेलवे में दहशत का माहौल है, फिर भी हम काम कर रहे है।
त्योहारी सीजन में रोका गया बोनस
इस मामले में मजदूर कांग्रेस को आॅर्डिनेटर डी विजय ने बताया कि आॅल इंडिया रेलवे में अब तक बोनस देने का निर्णय नहीं लिया है। त्योहारी सीजन में हमें हर साल बोनस दिया जाता है, लेकिन इस बार बोनस रोका गया है। हमें जो टारगेट दिया गया था हमने उसी के अनुसार पूरा काम किया है।
कोरोना की वजह से काफी मजदूरों की मौत हुई है। यहां हमने बिना सोशल डिस्टनसिंग के काम किया है. क्योंकि हमारे फील्ड में सोशल डिस्टनसिंग नहीं हो सकती। उसके बाद भी हमें बोनस नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से हम रोड पर आए हैं।
अब तक कोरोना से साढ़े 300 मजदूरों की हो चुकी है मौत
रायपुर ब्रांच सेक्रेटरी उमाकांत ने बताया कि भारतीय रेलवे में लगभग साढ़े 300 मजदूरों की मौत हो गई है। प्रशासन इस पर बात करने को तैयार नहीं है। प्रशासन का कहना है कि आप काम करते जाओ, लेकिन हमारे तनख्वाह में कटौती कर दी गई है और बोनस भी नहीं दिया गया। रेलवे का बोनस एकदम मिनिमम है, उसके बाद भी धीरे-धीरे बोनस देना कम कर देंगे। हमने विरोध नहीं किया, तो अगली बार भी ऐसा ही करेंगे।