बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल के अमलाई स्टेशन पर कटनी से बिलासपुर के लिए आ रही मेमो ट्रेन से टकरा जाने के कारण क्षेत्रीय रेल प्रबंधक यागवेंद्र सिंह भाटी (30 वर्ष) की मौत हो गई है।
घटना गुरुवार की शाम 6.15 बजे की है। अमलाई रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन के लिए विद्युतीकरण का काम चल रहा है। इसके निरीक्षण के लिए भाटी स्टेशन में मौजूद थे। वे मोबाइल फोन से बात करते हुए ट्रैक की तरफ गए थे। इस बीच ट्रेन के नजदीक आने का उन्हें ध्यान नहीं रहा और कटनी की ओर से बिलासपुर की ओर आ रही ट्रेन से वे टकरा गए। उनके सिर में गहरी चोट आई और वहीं बेहोश होकर गिर गए। भाटी को तत्काल धनपुरी स्थित रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भाटी इस समय बैकुंठपुर में पदस्थ थे पर शहडोल में एरिया रेल मैनेजर का पद रिक्त होने के कारण उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया था, ताकि विद्युतीकरण के कार्य में बाधा न आए। जानकारी मिली है कि भाटी का विवाह एक माह पहले ही हुआ था। उनकी पत्नी भी रेलवे में अधिकारी हैं।