बिलासपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने रायपुर रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शुभाशीष सरकार (54 वर्ष) को आज 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। उसने 16 लाख रुपये का एक बिल पास करने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

एसीबी की ओर से बताया गया है कि कैलाशपुरी चौक बूढ़ापारा रायपुर के नीरज सिंह ठाकुर को बिलासपुर के संदीप राय ने रायपुर की रेलवे कॉलोनी की सफाई का काम दिया है। यह काम राय की फर्म साईं छाया ने रेलवे से लिया है। नीरज सिंह ने 8 अप्रैल को एसीबी के पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया था कि आवेदक का जुलाई 2019 से बिल का भुगतान करीब 16 लाख रुपये बाकी है। इसका भुगतान करने के लिए स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उससे इसके लिए एक लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। ऐसा लगातार कई बार किया जाता है। रिश्वत नहीं देने पर भुगतान रोक दिया जाता है। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी के पुलिस अधीक्षक ने एक पेट्रोलिंग टीम का गठन किया और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी सफाई निरीक्षक को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए हिरासत में ले लिया गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here