आरपीएफ के डीजी यादव ने किया दल का नेतृत्व, छत्तीसगढ़ से दीपक शर्मा भी शामिल हुए
बिलासपुर,। विभिन्न राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 3 सितंबर को लद्दाख स्थित हॉट स्प्रिंग्स मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दल का नेतृत्व रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के महानिदेशक मनोज यादव ने किया, जबकि तेलंगाना पुलिस के डीआईजी एन. प्रकाश रेड्डी उप-नेता रहे। छत्तीसगढ़ पुलिस का प्रतिनिधित्व दीपक कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर आईटीबीपी, आईटीबीएफ और भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने भी शहीदों को सलामी दी।
प्रतिनिधिमंडल ने 86 वर्षीय सोनम दोरजे से भी मुलाकात की, जो 21 अक्टूबर 1959 को चीनी सैनिकों के खिलाफ डटे थे। उनका साहस और धैर्य आज भी प्रेरणा का स्रोत है।
हॉट स्प्रिंग्स मेमोरियल समुद्र तल से 15,400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह 1959 में शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 जवानों की वीरता का प्रतीक है। यह स्थल भारतीय पुलिस बलों के लिए एक पवित्र स्थान है, जहां हर वर्ष श्रद्धांजलि दी जाती है। इस वर्ष के समारोह में पहली बार आरपीएफ के डीजी यादव ने नेतृत्व किया, जिससे पुलिस बलों के बीच एकता और समर्पण को और बल मिला। यादव ने 1958 से अब तक ड्यूटी के दौरान शहीद हुए आरपीएफ के 1011 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद करते हुए कर्तव्यनिष्ठा और साहस के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।