बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वातानुकूलित (एसी) श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा और संतुष्टि के लिए स्वच्छ, हाइजीनिक और उच्च गुणवत्ता वाला लिनन प्रदान करने हेतु अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग शुरू किया है।

यात्रियों को बेहतरीन सेवा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने आधुनिक वाशिंग सुविधाएं, इको-फ्रेंडली पैकेजिंग, और मजबूत लॉजिस्टिक्स पर विशेष ध्यान दिया है। सभी लिनन भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के अनुसार तैयार किए जाते हैं और हर उपयोग के बाद धोए जाते हैं।

आधुनिक लॉन्ड्री सुविधाएं

बिलासपुर और दुर्ग कोचिंग डिपो में क्रमशः 3 टन और 4 टन क्षमता वाली लॉन्ड्री यूनिट्स स्थापित की गई हैं, जहां न्यूनतम दो शिफ्टों में काम किया जाता है। प्रतिदिन लगभग 16,000 लिनन सेट लोड किए जाते हैं, जिससे यात्री हमेशा स्वच्छ और तैयार बेड रोल्स प्राप्त करते हैं।

इको-फ्रेंडली पहल

प्रत्येक लिनन सेट इको-फ्रेंडली बैग में पैक किया जाता है, जिससे पर्यावरण का संरक्षण भी सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा, कंबल महीने में कम से कम एक बार ड्राई-क्लीन किए जाते हैं।

यात्री सुविधाओं में निरंतर सुधार

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नई तकनीक और सेवाओं को प्राथमिकता दे रहा है। उच्च गुणवत्ता वाले हैंडलूम बेडशीट्स और बेहतर लॉजिस्टिक्स व्यवस्था से यात्रियों को सुखद अनुभव प्रदान किया जा रहा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here