बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ रेलवे ने औचक खानपान जांच अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 21 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया और उन पर कुल 15,050 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

रेलवे प्रशासन को अक्सर स्टेशनों और ट्रेनों में अनाधिकृत वेंडरों की शिकायतें मिलती रहती हैं, जिन्हें रोकने के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते हैं।

इस जांच अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) अनुपम दत्ता और सहायक वाणिज्य प्रबंधक (गुड्स) रवीन्द्र शर्मा ने किया। अभियान के दौरान सभी केटरिंग संचालकों को बिना प्लेटफार्म परमिट के प्लेटफार्म और गाड़ियों में खाद्य सामग्री न बेचने की सख्त हिदायत दी गई।

रेलवे प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि अनाधिकृत वेंडिंग को पूरी तरह से रोकने के लिए भविष्य में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे।

टैग्स: Railway, Unauthorized Vendors, Bilaspur Station, Food Quality, Inspection, Fine, Anurag Kumar Singh, Anupam Dutta, Ravindra Sharma, RPF, Indian Railways.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here