रायपुर। राजधानी रायपुर में लूडो खेलते दो पड़ोसी दोस्तों के बीच विवाद होने के बाद एक दोस्त ने दूसरे युवक को मौत के घाट उतार दिया।

आपको बता दें कि मामला विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरदहा का है जहां कामदेव धीवर व खिलेश्वर साहू लूडो खेल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों के बीच पुराने पैसे को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद आरोपी खिलेश्वर साहू ने कामदेव के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

विधानसभा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी खिलेश्वर साहू उम्र 24 वर्ष को तत्काल गिरफ्तार कर हत्या के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है। मृतक कामदेव धीवर की उम्र 20 वर्ष थी व मृतक-आरोपी दोनों ही अच्छे दोस्त हैं,दोनों ही सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं, पैसों के लेनदेन के चलते खिलेश्वर ने इस वारदात को अंजाम दिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here