रायपुर । राजधानी रायपुर के दाउ कल्याण सिंह अस्पताल में एक हादसा हो गया. यहां फॉल सीलिंग अचानक भरभरा कर गिर गई. हादसे के दौरान 22 मरीज वार्ड में मौजूद थे. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के बाद मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक मामला न्यूरोसर्जरी विभाग का है. फॉल सीलिंग के अचानक भरभरा कर गिरने से अस्पताल में भर्ती मरीज सकते में आ गए. गनीमत रही की हादसे के दौरान बेड के नीचे कोई नहीं था.गौरतलब है कि हॉस्पिटल के निर्माण में वित्तीय अनियमितता का भी मामला प्रदेश में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था. निर्माण में शासकीय धन के अविवेकपूर्ण ढंग से व्यय मामले में डीकेएस अस्पताल अभी भी विवादों में है।