रायपुर। महीनों से फरार चल रहे हर्षवर्धन शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मारपीट की घटना के बाद लंबे समय से फरार चल रहा था. उस पर अधिक ब्याज वसूलने के लिए धमकी देने का आरोप है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से कई केस दर्ज है. गिरफ्तारी की यह कार्रवाई कोतवाली थाना पुलिस ने की है.सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा के बेटे हर्षवर्धन शर्मा ने राजेन्द्र नगर इलाके में शराब के नशे में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद राजेन्द्र थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा किराना कारोबारी को ब्याज में दिए गए 25 हजार रुपये के बदले दुकानदार से 35 हजार रुपये वसूलने के बाद भी जबरदस्ती और पैसे की मांग कर धमकाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने हर्षवर्धन शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया था.इन दोनों ही मामलो में हर्षवर्धन शर्मा फरार चल रहा था. मंगलवार को देर रात उसे वीआईपी रोड से राजेन्द्र पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने यहां कार्रवाई करने के बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस उसे शाम को कोर्ट में पेश करेगी.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here