रायपुर, में प्रधान आरक्षक की पत्नी को फोन पे एप से बिजली बिल भरना महंगा पड़ गया, ऑनलाइन ठग ने उनके खाते से हजारों रुपए उड़ा लिए।
डीडीयू थाना प्रभारी ने बताया कि प्रधान आरक्षक मंगलेश्वर पांडे अमलेश्वर जिला दुर्ग के तीसरी बटालियन पर पदस्थ है। उनकी पत्नी निधि पांडे ने 11 अगस्त को फोन पे एप के माध्यम से घर के बिजली बिल का भुगतान किया था। शिकायत पत्र में बताया गया कि बिजली बिल का पैसा कट गया परंतु ट्रांजैक्शन फेल बताया।
इस पर निधि ने कस्टमर केयर पर संपर्क करने की कोशिश की जिससे एक अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के पास कॉल ट्रांसफर हुआ और उसने निधि से UPI डिटेल ली जिसके बाद जयस्तंभ चौक स्थित SBI खाते से आरोपी ने 26000 रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने बताया कि मोबाइल धारक के ऊपर IPC की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।