रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने रायपुर के समता कॉलोनी निवासी कारोबारी दिनेश मिरानिया की जिंदगी छीन ली। दिनेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कश्मीर की खूबसूरत वादियों में छुट्टियां मनाने गए थे, लेकिन आतंकियों ने उनकी खुशियों पर हमला बोल दिया। इस दुखद घटना से रायपुर में शोक की लहर फैल गई।
परिवार की खुशियां छिनीं
दिनेश मिरानिया अपने परिवार के साथ पहलगाम के पर्यटन स्थल का आनंद ले रहे थे, तभी आतंकियों ने बर्बर हमला किया। शुरू में खबर आई कि दिनेश घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। लेकिन कुछ ही घंटों बाद परिवार को उनकी मौत की दिल दहलाने वाली खबर मिली। परिजनों ने बताया कि दिनेश कश्मीर यात्रा के लिए बहुत उत्साहित थे।
शहर में मातम, प्रशासन घर पहुंचा
इस घटना से समता कॉलोनी और पूरे रायपुर में गम का माहौल है। दिनेश के रिश्तेदारों और दोस्तों ने गहरा सदमा जताया और कहा कि वे इस नुकसान से स्तब्ध हैं। रायपुर के कलेक्टर और एसपी उनके घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया जी की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। यह कायराना कृत्य मानवता के खिलाफ है।” मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।