राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर को सर्वश्रेष्ठ प्राधिकरण का पुरस्कार दिया है। जस्टिस प्रशांत मिश्रा एवं अन्य प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से यह पुरस्कार ग्रहण किया।

विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वश्रेष्ठ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वश्रेष्ठ पैनल लॉयर एवं सर्वश्रेष्ठ पैरालीगल वालिंटियर्स को सम्मानित किये जाने के लिए समारोह बीते 15 दिसंबर को रखा गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर को नामांकित किया गया था। इसके अलावा पैनल लायर के रूप में मोतीलाल वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा तथा पैरालीगल वालिंटियर के रूप में पूजा चैहान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ को नामांकित किया गया था।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पूर्वी जोन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर को सर्वश्रेष्ठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण घोषित करते हुए ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पूर्वी जोन में उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चित बंगाल, झारखण्ड, ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ राज्य सम्मिलित है।

उक्त पुरस्कार न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा ने ग्रहण किया जो छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष भी हैं। इस मौके पर रायपुर के विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश  रामकुमार तिवारी राज्य प्राधिकरण के सदस्य सचिव विवेक कुमार तिवारी भी उपस्थित थे। उन्होंने केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर भी उपस्थित थे जो नालसा के कार्यपालक अध्यक्ष हैं। इनके अलावा न्यानमूर्ति ए. के . सीकरी सदस्य सुप्रीम कोर्ट विधिक सेवा समिति तथा अन्य गणमान्य मेहमान उपस्थित थ

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here