रायपुर। छत्तीसगढ़ महापौर संघ के अध्यक्ष एजाज़ ढेबर को ऑल इंडिया कॉउन्सिल ऑफ मेयर्स ने समिति का सचिव नियुक्त किया है।
अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन ने एजाज़ ढेबर को पत्र के माध्यम से इस नियुक्ति की जानकारी दी। जैन से अपने पत्र में लिखा कि ‘महापौर पद के प्रति आपकी निष्ठा एवं कड़ी मेहनत को देखते हुए आपको (एजाज़ ढेबर) ऑल इंडिया कॉउन्सिल ऑफ मेयर्स की कार्यकारी समिति का सचिव नियुक्त किया जाता है।’
महापौर एजाज़ ढेबर राजधानी रायपुर में लगातार सक्रिय रहकर अनेक विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। कोरोना काल मे उनके द्वारा की गई मेहनत एवं नवाचारों को न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश ने सराहा है।
(रिपोर्ट टेकचंद कारड़ा)