रायपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है. भागवत दो साल बाद शनिवार शाम को रायपुर पहुंचे. प्रदेश कार्यालय जागृति मंडल में आज दिनभर संघ पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चलेगा. इस दौरान महाकौशल प्रांत (छत्तीसगढ़) के प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. जानकारों के मुताबिक, संघ प्रमुख के इस दौरे से बडे बदलाव के संकेत है.वहीं संघ और भाजपा संगठन के बीच तालमेल बढ़ाने पर भी चर्चा की संभावना है. साथ ही विभिन्न सामयिक मसलों पर संघ की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा होगी. संगठन के लोगों से चर्चा के बाद आगे की रूपरेखा तय की जाएगी.