देश-विदेश के 50 प्रतिभागियों के बीच थी कड़ी प्रतिस्पर्धा
बिलासपुर। दिल्ली के समीप गुड़गांव में आयोजित मिसेज इंडिया होम मेकर (एमआईएचएम) ब्यूटी क्वीन यूनिवर्स प्रतियोगिता में शहर की रजनी अरोड़ा ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। खास बात यह है कि रजनी अकेले अपने पैरों पर खड़ी हैं और अपने बेटे की परवरिश भी कर रही हैं, जो 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं।
रजनी ने कोरबा में रहने वाली अपनी बहन से इस प्रतियोगिता के बारे में सुना था, तभी से उसने इसमें भाग लेने के लिए जरूरी तैयारी शुरू कर दी थी। प्रतियोगिता दिल्ली के समीप गुड़गांव के होटल द ब्रिस्टल में आयोजितकी गई थी, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा अन्य देशों के 50 से अधिक प्रतियोगी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ से शामिल हुईं रजनी अरोरा को इस प्रतियोगिता में ब्यूटी क्वीन यूनिवर्स, क्लासिक मिस बिलासपुर के खिताब से नवाजा गया। 16 से 19 जून तक हुई यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष दुनिया के कई देशों में आयोजित की जाती है। इसमें तीन साल से लेकर 63 साल तक की महिलाएं भाग ले सकती हैं।
प्रतियोगिता में सम्मिलित अन्य राज्यों तथा देशों के प्रतियोगियों के बीच रजनी अरोरा ने अपना स्थान बनाया। उन्होंने बताया कि खिताब का चुनाव करते समय फिटनेस, व्यक्तिगत साक्षात्कार, मंच पर किये जाने वाले सवाल-जवाब, उनके द्वारा चलाई जाने वाली चैरिटी और परियोजना, ट्रांसजेंडर को सशक्त बनाने के लिए किये जा रहे काम आदि विषयों शामिल किया जाता है।
खिताब लेकर बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचीं रजनी अरोड़ा ने बताया कि उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा में यह स्थान हासिल हुआ। यदि छत्तीसगढ़ सरकार उनके मदद करे तो वह विदेशों में भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगीं। यह खिताब इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि रजनी अरोड़ा सिंगल मदर हैं। उनका पति से 10 साल पहले तलाक़ हो चुका है। वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करती हैं और अपने बेटे की परवरिश भी करती हैं जो 11वीं का छात्र है।