आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य का गृह जिले में रोड शो के साथ स्वागत
बिलासपुर। पहली बार अपने पुराने जिले के दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड शो निकालकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर चुनाव प्रभारी गोपाल राय, प्रदेश प्रभारी संजीव झा और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भी साथ थे।
रोड शो के दौरान सभा को संबोधित करते हुए डॉ. पाठक ने छत्तीसगढ़ी में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। यहां सिर्फ माफिया राज और ट्रांसफर उद्योग चल रहा है। पूरे प्रदेश को खोद डाला गया है। हम प्रदेश में आम लोगों व किसानों के लिए काम करेंगे। जिस तरह से दिल्ली का विकास किया, छत्तीसगढ़ का भी करेंगे। हम हर जगह अच्छे स्कूल और अच्छा अस्पताल खोलेंगे। इस बार आम आदमी पार्टी प्रदेश की पूरी 90 सीटों पर पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस और भाजपा के कई नेता उनकी पार्टी के संपर्क में हैं, जो समय आने पर पार्टी में प्रवेश करेंगे।
ज्ञात हो कि डॉ. पाठक पुराने बिलासपुर जिले के अंतर्गत लोरमी ब्लॉक के बटहा ग्राम के मूल निवासी है। यह ग्राम अब मुंगेली जिले में शामिल है। उनके राज्यसभा सदस्य बनने को लेकर बिलासपुर-मुंगेली के लोगों में खासा उत्साह है। उनके गांव से अनेक परिचित आज शाम उनसे मिलने के लिए पहुंचे व स्वागत रैली में भी शामिल हुए।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बताया कि रोड शो में प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ता सहित विधानसभा पदाधिकारी शामिल हुए। रोड शो लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड होते हुए सीएमडी कॉलेज चौक में समाप्त हुई। रास्ते में जगह-जगह उनके स्वागत के पोस्टर बैनर लगे थे। चौक चौराहों पर विभिन्न संगठनों व व्यापारियों ने डॉ. पाठक का स्वागत किया। अपने स्वागत के लिए डॉ पाठक ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।