बिलासपुर पुलिस ने राखी के अवसर पर बहनों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए एक अनूठा अभियान शुरू किया है। इसके तहत महिलाओं, युवतियों और बच्चियों को पुलिस के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने कहा गया है।

इस मुहिम जोड़ने के लिए एक कैंपेनिंग आज दोपहर नवीन कन्या महाविद्यालय सरकंडा में चलाई गई। आज ही डीपी विप्र कॉलेज व दूसरे कॉलेजों में यह मुहिम चलाई गई।

कॉलेज की छात्र-छात्राओं को पुलिस के जवानों ने एक भाई ऐसा भी है…लिखे हुए पोस्टर पम्पलेट बांटे और उनके साथ सेल्फी भी ली।


पुलिस अधीक्षक एस पी आरिफ शेख ने कहा है कि यह मुहिम जनता विशेषकर महिलाओं को यह संदेश देने के लिए के लिए है कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

यह न केवल स्कूल कॉलेज की बच्चियों के लिए है बल्कि घरों में रहने वाली और कामकाजी महिलाओं के लिए भी है।

पुलिस के साथ सेल्फी लेकर युवतियां महिला रक्षा टीम के वाट्स अप नंबर 9399021091 पर अथवा फेसबुक पेज #rakhiwithkhaki पर अपलोड कर सकती हैं। इनमें चुनी हुई सेल्फी को 27 अगस्त को रिव्य व्यू में एक समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here