महिला के प्रति होने वाले अपराधों पर रोक और उनमें शांति और सुरक्षा के प्रति भरोसा बढ़ाने के  लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए गए राखी विद खाकी कैम्पेन में 50 हजार से अधिक लोगों ने सेल्फी खींची थी। गिनीज बुक की ओर से आज एक समारोह में बिलासपुर पुलिस को इस कामयाबी का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

बिलासपुर पुलिस ने राखी के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए एक अनूठा अभियान चलाया था जिसके तहत कॉलेज की छात्राओं, महिलाओं, युवतियों एवं बच्चियों ने पुलिस के जवानों, “एक भाई भी ऐसा भी है” तथा “राखी विद खाकी” के पोस्टर के साथ सेल्फी ली थी। अभियान का उद्देश्य यह बताना था कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।  इस अभियान में चुनी हुई सेल्फी को 27 अगस्त को रिवर व्यू में एक समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया था यह एक ऐसी मुहिम थी जिसमें पुलिस ने महिलाओं और छात्राओं का डर दूर करने में उल्लेखनीय पहल की। यह अभियान पुलिस के संकल्प सुरक्षा और शांति को लोगों तक पहुंचाया। अभियान के तहत ली गई सेल्फी की कुल संख्या 50033 थी, जिसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बना ली। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के वरिष्ठ कार्यक्रम संयोजक प्रभुजोत सिंह सोढ़ी ने आज बिलासपुर पुलिस बल को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड का यह सर्टिफिकेट सौंपा।

इस अवसर पर महिला रक्षा टीम, महिला कमांडो और संवेदना केन्द्र की गतिविधियों पर मंचीय प्रस्तुति की गई। इसमें बताया गया कि महिलाओं के प्रति अपराधों में रोकथाम और उनमें पुलिस के प्रति विश्वास स्थापित करने के लिए कौन से प्रयास किए जा रहे हैं।

इस मौके पर संभाग के कमिश्नर टीसी महावर ने कहा कि पुलिस का काम लोगों को फंसाना या भयभीत करना नहीं है बल्कि लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ाना है। राखी विद खाकी इस विश्वास को बढ़ाने में मददगार है। पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पुलिस का जनता के साथ सकारात्मक संवाद, व्यवहार हो तो आम लोगों का भरोसा पुलिस पर बढ़ता है। कलेक्टर पी. दयानंद ने कहा कि बिलासपुर पुलिस के इसी तरह के प्रयासों का नतीजा था इस बार के विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार का गंभीर अपराध घटित नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने कहा कि पुलिस हर जगह नहीं होती पर इस अभियान के तहत हमने हजारों लोगों तक पहुंच बना ली, जो पुलिस तक तत्काल अपनी शिकायत या समस्या लेकर पहुंच सकते हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल कॉलेजों की छात्र-छात्राएं, महिला संगठन और शहर के नागरिक उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here