स्टॉल 8 अगस्त तक, कलेक्टर की अपील- खरीदारी कर बढ़ाएं दीदियों का हौसला

बिलासपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत बिलासपुर जिला पंचायत परिसर में महिलाओं के स्व-सहायता समूह (बिहान की दीदियां) ने तिरंगे और घरेलू सामानों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए हैं। पहले ही दिन इन स्टॉल्स पर करीब 20 हजार रुपये की शानदार बिक्री हुई।

तीन दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी सह विक्रय स्टॉल का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और कलेक्टर संजय अग्रवाल ने किया। उन्होंने दीदियों से बातचीत कर उनके काम की सराहना की और तिरंगा, राखी, पूजन सामग्री जैसी चीजें खुद भी खरीदीं। कलेक्टर ने यहां से खरीदी कर बिहान दीदियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।

क्या मिल रहा है इन स्टॉल्स में?

स्टॉल्स पर दीदियों द्वारा तैयार तिरंगा, राखियां, तिरंगा जैकेट, अगरबत्ती, सजावटी सामान, अचार, पापड़ और अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध हैं। यह प्रदर्शनी 8 अगस्त तक जारी रहेगी।

दीदियों की मेहनत को मिला समर्थन

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि यह पहल दीदियों के आजीविका संवर्धन की दिशा में एक अहम कदम है। स्टॉल्स न केवल रोजगार बढ़ाने का जरिया हैं, बल्कि हर घर तिरंगा और स्वच्छता का संदेश भी दे रही हैं।

इस मौके पर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, एनआरएलएम जिला प्रबंधक रामेंद्र सिंह गुर्जर सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here