बिलासपुर। गरीबों की सेवा, ईश्वर सेवा के मूल सिद्धांत के साथ कार्य करने वाली रामकृष्ण मिशन ने कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए जारी लॉकडाउन की स्थिति  में बिलासपुर के निर्धन, जरूरतमंद श्रमिकों की सहायता का बीड़ा उठाया है। मिशन द्वारा प्रतिदिन ऐसे श्रमिक परिवारों को खोजकर खाद्य-किट का वितरण किया जा रहा है, जो बिलासपुर के सीमांत क्षेत्रों में निवासरत हैं।

मिशन द्वारा दिए जा रहे प्रत्येक खाद्य-किट में  5 किलो चावल, 1 किलो आटा, 1 किलो दाल, आधा लीटर तेल, 2 किलो प्याज- आलू, 100 ग्राम हल्दी पाउडर, 100 ग्राम मिर्ची पाउडर, आधा किलो शक्कर और एक साबुन है। अभी तक रामकृष्ण मिशन, बिलासपुर के द्वारा लगभग 400 किट बांटे जा चुके हैं। आज भी ग्राम बिरकोना में 50 खाद्य किट बांटे गए । हितग्राहियों के चयन में बिलासपुर की सहायक श्रम आयुक्त ज्योति शर्मा द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। रामकृष्ण मिशन, बिलासपुर के सचिव स्वामी सेवाव्रतानंद द्वारा जानकारी दी गई की खाद्य-किट वितरण का यह कार्य आगे परिस्थितियां सामान्य होने तक निरंतर किया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here