बिलासपुर। साइबर क्राइम के जरिये ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी की पहल पर आज एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में जांच अधिकारियों को विवेचना की बारीकियों से अवगत कराया गया ताकि वे पीड़ितों को जल्द न्याय दिला सकें।
एचडीएफएसी बैंक की इस वेबिनार में सहभागिता रही। साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने ऑनलाइन फ्रॉड के तरीकों पर गहराई से जानकारी दी।
बिलासा गुड़ी में हुए इस वेबिनार में बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला, पेन्ड्रा, मरवाही, मुंगेली, गौरेला, पेन्ड्रा, मरवाही, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा के राजपत्रित अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही सभी थाना प्रभारी और साइबर अपराधों के विवेचक भी ऑनलाइन जुड़े।
उल्लेखनीय है कि बिलासपुर पुलिस इस विषय में जागरूकता के लिये साइबर मितान अभियान चला चुकी है। वेबिनार में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हुए।