रायपुर। राजधानी रायपुर में महिला डॉक्टर के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।मामले की जानकारी देते हुए विधानसभा थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि आरोपी निसार अहमद सिद्धकी उम्र 45 वर्ष के खिलाफ 37 वर्षीय पीड़िता महिला डॉक्टर ने थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि पिछले 3 वर्षों से शादी का झांसा देकर निसार द्वारा शारीरिक संबंध बनाया जा रहा था जिसके बाद अब महिला द्वारा जब शादी करने की बात कही गई तो निसार ने महिला डॉक्टर के दलदलसिवनी, सड्डू क्षेत्र में मेट्रो ग्रीन स्थित मकान को अपने नाम पर करने के पश्चात ही शादी करने की बात कही। जब पीड़िता ने इस बात से इनकार किया तो निसार ने महिला के साथ हाथ मुक्का व बेल्ट से मारपीट करते हुए गाली गलौज की।पुलिस ने बताया कि पीड़िता व आरोपी दोनों ही तलाकशुदा है व पिछले 3 वर्षों से लिव-इन में रह रहे थे। दोनों की दोस्ती फेसबुक में हुई थी जिसके बाद लगातार निसार ने महिला के साथ शादी करने की बात कहते हुए शारीरिक संबंध बना दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी निसार के विरुद्ध IPC की धारा 294,323,493, 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here