तखतपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ठाकुर और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान ने कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी और अमित जोगी से मुलाकात की। उन्होंने जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा कहा कि जोगी हर परिस्थिति से जूझना जानते हैं और इस परिस्थिति से भी वे लड़कर बाहर आएंगे हम सब की कामना है जोगी जी शीघ्र ही स्वस्थ होंगे। जोगी दिनों रायपुर में अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है।