रतनपुर के सांधीपारा में दिल दहला देने वाला हादसा

बिलासपुर | रतनपुर के सांधीपारा इलाके में बुधवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई। सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन जब केबिन के भीतर झांककर देखा गया, तो सभी सन्न रह गए। अंदर तीन साल के मासूम बच्चे का जला हुआ शव मिला।

आग बुझने के बाद सामने आया सच

मृतक बच्चे की पहचान अनमोल यादव के रूप में हुई है। वह ट्रेलर चालक संजय यादव का बेटा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेलर के केबिन से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत चालक को सूचना दी। तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई, लेकिन मासूम को बचाया नहीं जा सका।

खेलते-खेलते केबिन में सो गया था बच्चा

पुलिस जांच में सामने आया है कि संजय यादव पेशे से ट्रेलर चालक हैं और काम के बाद वाहन को घर के पास ही खड़ा करते थे। उनका बेटा अनमोल अक्सर ट्रेलर के केबिन में चढ़कर खेलता था। बुधवार को भी वह घर के आसपास खेल रहा था और चुपचाप केबिन में जाकर सो गया। परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसी दौरान किसी कारणवश केबिन में आग लग गई।

पुलिस जांच में जुटी, कारणों की पड़ताल जारी

घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here