बिलासपुर। रतनपुर में प्राचीन मंदिर श्री तंत्र पीठ भैरव मंदिर में प्रतिवर्ष मार्ग शीर्ष माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को श्री भैरव जयंती बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भैरव जयंती 19 नवंबर को है। इस मौके पर 9 दिवसीय कार्यक्रम है, जो 17 नवंबर से प्रारंभ होकर 25 नवंबर तक चलेगा। इनमें मुख्य श्री भैरव जी की जयंती का कार्यक्रम है। साथ लक्ष्मी नारायण यज्ञ प्रधान है, इस अवसर पर विष्णु सहस्त्रनाम पाठ लक्ष्मी सूक्त आदित्य हृदय स्त्रोत पाठ महामृत्युंजय मंत्र जाप कालसर्प दोष एवं नवग्रह मंत्र का विशेष जाप किये जाएंगे।

भैरवनाथ की जयंती पर नौ दिनों तक यज्ञ आहुति की जाती है, वहीं रात्रि में भक्ति जगराता होता है। इस अवसर पर लोग दूर-दूर से अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए मंदिर में आते हैं। जो व्यक्ति खुद बैठकर हवन करना चाहते हैं उसके लिए भी मंदिर के द्वारा हवन कराए जाते हैं। मंदिर में आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए प्रतिदिन भोजन भंडारा होता है।

मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर भैरव जयंती मनाई जाती हैं। यहां जयंती के अवसर पर निःशुल्क सामूहिक विवाह, उपनयन संस्कार इत्यादि धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं। इस बार बालोद जिले से अंतरराष्ट्रीय श्री रामलीला मंडली आ रही है। नौ दिनों तक रात्रि आठ बजे से 12 बजे तक रामलीला होगी। भैरव नाथ को तंत्र अधिष्ठाता माना जाता है इसलिए लोग यहां तंत्र विद्या के लिए भी दूर-दूर से आते हैं । यह जानकारी मंदिर के प्रबंधक और प्रमुख पुजारी पंडित जागेश्वर अवस्थी ने दी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here