बिलासपुर। रेलवे रैक के जरिए कोयले के परिवहन में एसईसीएल ने नई रफ्तार पकड़ी है। 19 मार्च को को एसईसीएल में एक मिलियन टन से अधिक, 72 रैक की लोडिंग हुई जो अब तक एक दिन में की गई सर्वाधिक लोडिंग है। इसी दिन एसईसीएल का कुल कोयला डिस्पैच 5.38 लाख टन से अधिक रहा।

मार्च महीने में अब तक दैनिक आधार पर प्रतिदिन 56 रैक की लोडिंग हुई है, जो इस वित्तीय वर्ष में औसत मासिक रेक लोडिंग के आंकड़ों के हिसाब से सर्वाधिक है।

एसईसीएल में पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में प्रतिदिन लगभग 10 रैक कोयले की लोडिंग अधिक हुई है। पिछले वर्ष दैनिक औसत 35.5 रैक था जो कि इस वर्ष बढ़कर 45.6 रैक प्रतिदिन पहुँच चुका है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here