बिलासपुर। एसईसीएल ने कोयला उत्पादन के पिछले वर्ष के लक्ष्य का पीछा करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। 27 जनवरी को उसने एक दिन में 5 लाख 50 हजार 29 टन कोयले का उत्पादन किया है।

एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी.पंडा ने इस उपलब्धि पर श्रमिकों को बधाई दी है। एक दिन पहले ही 26 जनवरी के समारोह में उन्होंने कोयला श्रमिकों से अधिक मेहनत और लगन से काम करते हुए उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया था। इसी वित्तीय वर्ष में 21 जनवरी को 5 लाख 48 हजार 318 टन उत्पादन का कीर्तिमान एसईसीएल ने बनाया था।

उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया के लगभग एक चौथाई कोयले का उत्पादन अकेले एसईसीएल द्वारा किया जाता है। इस कीर्तिमान से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए एसईसीएल प्रबंधन आश्वस्त है।

 

 

 

 

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here