बिलासपुर । शहर के सब्जी बाजारों में सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए युवा वालेंटियर्स के दल आज से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात कर दिये गये हैं। इन्हें कलेक्टर व भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जिला अध्यक्ष डॉ. संजय अलंग व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला रेडक्रास सोसायटी ने शहर के अत्यावश्यक सेवाओं के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिये 50 युवाओं की टीम तैयार की है। ये वालेंटियर्स मंगला सब्जी बाजार, मुंगेली नाका, शनिचरी बाजार, यदुनंदन नगर सब्जी बाजार, बन्नाक चौक सब्जी बाजार, बुधवारी बाजार, बृहस्पति बाजार एवं समृद्धि महिला बाजार में आने वाले नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने हेतु निवेदन करेंगे। साथ ही मास्क पहनने के लिये भी निवेदन करेंगे। 50 सदस्यीय यह दल आज से 24 अप्रैल तक प्रति दिन सेवा देंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ रितेश अग्रवाल, रेडक्रास सचिव डॉ. प्रमोद महाजन, अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस. उइके, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय आदि उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here