45वें दिन कान्यकुंब्ज ब्राम्हण समाज और ठेकेदार संघ बिलासपुर धरने पर

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अखंड धरना आंदोलन के 45वें दिन कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज और ठेकेदार संघ के सदस्य धरने पर बैठे।

आज की सभा को संबोधित करते हुये कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के अरविंद दीक्षित ने कहा कि राज्य शासन ने बिलासपुर में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था तो की है परन्तु केन्द्र सरकार से लायसेन्स लेना और उड़ानों का संचालन होना अभी बाकी है। साथ ही साथ घोषित राशि को तुरंत ही जारी करने से एयरपोर्ट का काम प्रारंभ हो पायेगा। ठेकेदार संघ के अभिषेक सिंह ने कहा कि एक बार बिलासपुर एयरपोर्ट प्रांरभ हो जायेगा तो बिलासपुर में तेजी से विकास होगा।

कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के ही पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश वाजपेयी ने कहा कि समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लडी जा रही इस लडाई के पहले पड़ाव में राज्य सरकार की ओर से हमें  27 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं, परन्तु अभी हमारी मंजिल दूर है और हम यह धरना आंदोलन हम सतत् रूप से जारी रखेगे। ठेकेदार संघ के आनंद बुधौलिया एवं राहुल ताम्रकार ने रेल्वे जोन आंदोलन की याद करते हुए कहा कि बिलासपुर में हमेशा जनसंघर्ष से ही उपलब्धियां हासिल हुई हैं और एयरपोर्ट भी इसी श्रेणी का कार्य है।

सभा को संबोधित करते हुये ब्रृज नारायण द्विवेदी एवं आनन्द बुधौलिया ने कहा कि छत्तीसगढ में खनिज निकालने के लिए तो सरकारें तत्पर रहती हैं, परन्तु आवागमन की सुविधा के लिए कोई ध्यान नहीं रहा है अन्यथा अब तक बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय विमानतल होता।

आज के धरना आंदोलन में बद्री यादव, डॉ. राजीव अवस्थी, कमल सिंह ठाकुर, आशीष सिंह, मुकेश पाठक, राहुल ताम्रकार, राजकुमार तिवारी, अनिल द्विवेदी, अशोक भंडारी, संतोष पिपलवा, राम प्रसाद शुक्ला, नरेन्द्र चित्रकार, पुरुषोत्तम राजपूत, भुवनेश्वर शर्मा, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, दीपेन्द्र सिंह, रवि त्रिपाठी, सोबरनी सिंह चौहान, महेश दुबे, देवेन्द्र सिंह, अशोक कुमार वाजपेयी, कौशल नागदेव, मनीष सोनी, सौरभ मिश्रा, सुनील सोनी व अमिताभ तिवारी शामिल हुए।

धरना आंदोलन के 46वें दिन 10 दिसम्बर को मेमन जमात बिलासपुर के प्रतिनिधि धरने पर बैठेगें।

इंडिगो विमान कंपनी ने ट्विटर पर बिलासपुर से दिल्ली एवं मुंबई उडान प्रारंभ करने के प्रस्ताव का परीक्षण कराने का जवाब दिया

गौरतलब है कि बिलासपुर में हवाई सुविधा के लिए आंदोलन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर जारी है। समिति के सदस्य लगातार केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को धरने के समाचार टवीट कर रहे है। इसी सिलसिले में नागरिक उड्डयन मंत्री ने गत् दिनों जवाब भी दिया था।

इसी सिलसिले में आज समिति के सदस्यों ने इंडिगो और स्पाइस जेट निजी एयरलाईन कंपनी जिनके पास 72/78 सीटर विमान उपलब्ध है, को टेैग कर बिलासपुर के आंदोलन और महानगरों के लिए उडान की भारी मांग का उल्लेख किया था। इसके जवाब में इंडिगों के प्रतिनिधि शशि ने ट्वीटर पर कंपनी की ओर से जवाब भेजते हुए दिल्ली-बिलासपुर-मुंबई और वापसी में मुंबई-बिलासपुर-दिल्ली सेक्टर पर उडान की संभावनाओं का परीक्षण कराने की बात कही है। समिति ने कंपनी को जानकारी दी थी कि बिलासपुर का एयरपोर्ट बहुत षीघ्र ही 72/78 सीटर के लिए तैयार हो रहा है, साथ ही इसका बडे बोईंग एवं एयरबस के लिए भविश्य में विस्तार भी किया जायेगा।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here