3 जुलाई 2024 से जियो अपने सभी प्लान में टैरिफ में उल्लेखनीय बढ़ोतरी लागू करेगा। कंपनी ने जियोसेफ और जियोट्रांसलेट नामक दो नए एप्लिकेशन भी पेश किए हैं जो जियो यूजर्स के लिए एक साल के लिए मुफ्त उपलब्ध होंगे।
टैरिफ में यह बढ़ोतरी मासिक, दैनिक से लेकर वार्षिक तक सभी प्लान में की गई है।
नई पोस्टपेड योजनाएं
पोस्टपेड प्लान भी महंगे हो गए हैं। 299 रुपये वाला प्लान जिसमें 30 जीबी डेटा मिलता था, अब बिलिंग साइकिल के लिए 349 रुपये का हो गया है। 399 रुपये वाला प्लान जिसमें 75 जीबी डेटा मिलता था, अब 449 रुपये का हो गया है।
जियो दो नए एप्लिकेशन भी लॉन्च कर रहा है:
जियोसेफ: कॉलिंग, मैसेजिंग और फाइल ट्रांसफर के लिए क्वांटम-सिक्योर कम्युनिकेशन ऐप, जिसकी कीमत 199 रुपये प्रति माह है।
जियोट्रांसलेट: वॉयस कॉल, मैसेज, टेक्स्ट और इमेज का अनुवाद करने के लिए एआई-संचालित बहुभाषी संचार ऐप, जिसकी कीमत 99 रुपये प्रति माह है।
जियो उपयोगकर्ता एक साल तक इन एप्लीकेशन का मुफ्त लाभ उठा सकते हैं।
रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा, “नए प्लान की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन और 5G और AI तकनीक में निवेश के जरिए सतत विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। डिजिटल इंडिया के लिए उच्च गुणवत्ता वाला, किफायती इंटरनेट जरूरी है और जियो को इस विजन में योगदान देने पर गर्व है। हम भारत में निवेश करके अपने देश और ग्राहकों को प्राथमिकता देना जारी रखेंगे।”

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here