बिलासपुर । डॉ खूबचन्द बघेल की पुण्यतिथि पर नागरिकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पाहार अर्पित किया और उनके योगदान को याद किया।
अपने उद्बोधन में रमेश कौशिक ने कहा कि उनके विचारों के अनुरूप छत्तीसगढ़ का सपना अब साकार होने को है। डॉ एल. सी . मढ़रिया ने कहा कि आज भी छत्तीसगढ़ में डॉ. बघेल की सोच प्रासंगिक है। डॉ विनोद तिवारी ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ियों के महान हिमायती थे। डॉ. सोमनाथ यादव, सुरेश कश्यप, प्रमोद नायक, बी आर कौशिक, अरुण सिंगरौल, प्रमोद पाटनवर सहित अनेक लोगों ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में भास्कर मढ़रिया,रामकुमार वर्मा, द्विजेंद्र पाटनवार, प्रकाश बंजारे, डॉ शंकर यादव, संतोष श्रीवास, राम कश्यप, विनोद पटेल,तारा साहू सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन हिलेन्द्र ठाकुर ने तथा आभार भुवन वर्मा ने व्यक्त किया।