बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय  विश्वविद्यालय की प्राकृतिक संसाधन अध्ययनशाला के अंतर्गत फार्मेसी विभाग में फंगल इन्फेक्शन से होने वाली समस्याओं एवं इसके इलाज पर शोध किया गया है। छात्र डॉ. युवराज सिंह दांगी ने इस विषय पर शोध किया है। उनके शोध निर्देशक डॉ. के.पी. नामदेव, सह-प्राध्यापक, फार्मेसी विभाग, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय हैं।

शोधार्थी डॉ. दांगी को सन 2012 में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। वे एसवीएन यूनिवर्सिटी, सागर में सहायक प्राध्यापक हैं। उक्त शोध प्रबंध का शीर्षक ‘‘डेवेलपमेंट एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ कन्ट्रोल्ड रिलीज फार्मूवेशन ऑफ कैन्डीडियासिस‘‘ है।

यह शोध मुख्य रूप से फफूंद से होने वाले संक्रमण पर आधारित है। संक्रमण से त्वचा में अत्यधिक खुजली होती है। एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा मुंह में संक्रमण होता है जिसे म्यूकोसेल इन्फेक्शन कहा जाता है। एक अनुमान के अनुसार 50 प्रतिशत लोगों को म्यूकोसेल की शिकायत है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here