तखतपुर। टेकचंद कारडा। प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के कारण प्रभावित ऐसे जरूरतमंदों को 25-25 किलो राशन वितरित किया गया जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं। नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास ने अपनी अध्यक्ष निधि से यह चावल उपलब्ध कराया। इस मौके पर उपस्थित विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि इस मुसीबत में लोगों को भूखा न सोना पड़े इसलिये प्रदेश सरकार चावल उपलब्ध करा रही है। अध्यक्ष पुष्पा श्रीवास ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सभी जनप्रतिनिधियों को अपनी निधि जनता में खर्च करने के लिये कहा है इसी बात को ध्यान में रखते हुए राशन वितरित किया गया। वितरण के दौरान तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी, मुन्ना श्रीवास, बाला सिंह, मोहित राजपूत, बिहारी देवांगन, कैलाश देवांगन, अभिषेक पांडेय व शैलेन्द्र निर्मलकर उपस्थित थे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here