दिल्ली से बिलासपुर पहुंचने में लगे सात घंटे, महिला यात्री ने साझा की तकलीफ
बिलासपुर। अलायंस एयर द्वारा यात्री सुविधाओं की उपेक्षा करने एवं एएआई द्वारा नाइट लैंडिंग व 4 सी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने में देरी को लेकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आज अनूठा विरोध प्रदर्शन किया।
समिति ने हवाई सुविधा आंदोलन स्थल राघवेंद्र राव सभा भवन प्रांगण में एक सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। धरना स्थल पर यज्ञ की वेदी तैयार की गई और कार्यकर्ता हवन की सामग्री लेकर आये। महापौर इसमें मुख्य यजमान थे जिन्होंने पहली आहुति दी। इसके बाद पांच-पांच व्यक्ति बारी-बारी से वेदी के सामने बैठकर मंत्रोच्चार के साथ हवन किया। सभा स्थल पर मौजूद सभी धर्म के लोगों ने अपने अपने तरीके से एएआई और अलायंस ईयर की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की।
आज की सभा में दिल्ली से बिलासपुर की कल हवाई यात्रा कर पहुंची उमेमा मकसूद ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि विमान दिल्ली से उड़कर इलाहाबाद भी लैंड नहीं कर पाया और उसे लखनऊ लेकर जाना पड़ा। एक घंटे लखनऊ में रहने के बाद विमान इलाहाबाद लाया गया। फिर वहां एक घंटा रुकने के बाद बिलासपुर के लिए रवाना किया गया। शाम लगभग 5 बजे विमान बिलासपुर पहुंचा। सुबह 10 बजे से बैठे हुए यात्रियों को भोजन देना तो दूर चाय या स्वल्पाहार तक के लिए अलायंस एयर ने नहीं पूछा, जबकि इस तरह की देरी पर सभी जिम्मेदारी एयरलाइंस कंपनी की होती है। बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कोई टैक्सी भी नहीं मिली। वहां दिए गए फोन नंबर मिलाने पर कहा गया कि टैक्सी आधे से एक घंटे में लेने के लिए पहुंचेगी। एयरपोर्ट के बाहर भी चाय-पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। अंधेरा हो जाने पर आने का कोई साधन भी नहीं। कुल मिलाकर बिलासपुर एयरपोर्ट के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
आज की सद्बुद्धि यज्ञ में राकेश शर्मा, रवि बनर्जी, सीएल मीणा, देवेंद्र सिंह ठाकुर, महेश दुबे, समीर अहमद, बद्री यादव, संतोष पिपलवा, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, दीपक कश्यप, बबलू जॉर्ज, चित्रकांत श्रीवास, कमल सिंह, मोहन जायसवाल, नरेश यादव, गोपाल दुबे, गजेंद्र श्रीवास्तव, अखिल वर्मा, प्रशांत पंजवानी, मोहम्मद नसीम, राम दुलारे रजक, सुदीप श्रीवास्तव सहित अनेक लोग शामिल हुए।