शनिवार को मस्तूरी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई जिसमें एक युवक की जान चली गई। देवगांव निवासी अनित सिंह बंजारे किसी काम से मस्तूरी जा रहा था, जिसे जयरामनगर मुख्य मार्ग पर तेज रफ़्तार से जा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
इस हादसे की जानकारी आसपास मौजूद लोगों ने मस्तूरी थाने में दी जिसके बाद पुलिस कर्मी मौके पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवज़े की मांग को लेकर मस्तूरी थाना का घेराव कर दिया, जिसे पुलिस शांत कराने में लगी हुई है। बताया जाता है कि  मृतक अनित सिंह बंजारे का आज जन्मदिन था और घर वाले जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे। इधर उसकी मौत की खबर ने बंजारे परिवार को स्तब्ध कर दिया। सकरी में भी सड़क दुर्घटना में 12वीं के छात्र अभिजीत गंधर्व की मौत होने की सूचना मिल रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here