बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा में अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। विधायक सुशांत शुक्ला की पहल से छत्तीसगढ़ शासन ने क्षेत्र के प्रमुख मार्गों के निर्माण व उन्नयन के लिए 26 करोड़ 20 लाख 88 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

अशोक नगर से बिरकोना तक बनेगा गौरव पथ
इस बजट में नगरोत्थान मद से अशोक नगर चौक से बिरकोना रोड तक गौरव पथ निर्माण के लिए 17 करोड़ 35 लाख 88 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस मार्ग पर प्रतिदिन लगभग 50 हजार लोगों का आवागमन होता है, जिससे शहर और ग्रामीण अंचल को जोड़ने में यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण बन गया है।

अन्य मार्गों का भी कायाकल्प होगा
इसके अलावा अधोसंरचना मद से –

  • 3 करोड़ 92 लाख रुपये साइंस कॉलेज से शनिचरी रपटा चौक तक
  • 4 करोड़ 93 लाख रुपये मंगला चौक से आजाद चौक तक के सड़कों के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
    इन सभी मार्गों पर भारी ट्रैफिक दबाव को ध्यान में रखते हुए जल्द निर्माण कार्य आरंभ होने जा रहा है।

शहर-गांव दोनों का वास्तविक विकास होगा

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि “मेरे विधानसभा क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण दोनों तरह की बस्तियां हैं। पूर्ववर्ती सरकार ने बिना कोई ठोस योजना बनाए नगर निगम की सीमाएं बढ़ा दीं, जिससे कई गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित रह गए। अब हम ऐसी योजनाएं बना रहे हैं जिससे शहर और गांव दोनों को वास्तविक विकास का लाभ मिल सके।”

जल्द ही पुल निर्माण भी होगा मूर्त रूप
हाल ही में डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में शनिचरी रपटा और सरकंडा लोधीपारा में अरपा नदी पर नए पुल निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ था। अब गौरव पथ सहित अन्य मार्गों के निर्माण से बेलतरा विधानसभा में सुगम यातायात का सपना साकार होता दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here