बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल चेन पुलिंग की अनावश्यक घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इसके तहत सभी बड़े स्टेशनों में पीए सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। यात्रियों को बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के अलार्म चेन पुलिंग करने पर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई के प्रावधान के बारे में बताया जा रहा है। जोनल स्तर पर प्रतिदिन अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं का विश्लेषण कर तीनों मंडलों को दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वर्ष 2024 में बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है । इसके तहत कुल बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के अलार्म चैन पुलिंग करने वाले 1569 व्यक्तियों पर 4 लाख 18 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया।