ओसाका के वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ का लगेगा स्टाल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सीएम बनने के बाद पहली बार विदेश दौरे पर जा रहे हैं। वे 21 अगस्त से 31 अगस्त तक 10 दिनों के लिए जापान और दक्षिण कोरिया के प्रवास पर रहेंगे। इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहां वे उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे।
मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी विदेश दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम साय 21 अगस्त की सुबह रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे और शाम को दिल्ली से जापान के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद उनका कार्यक्रम दक्षिण कोरिया का है। ओसाका में होने वाले वर्ल्ड एक्सपो 2025 में भी छत्तीसगढ़ अपना अलग स्टॉल लगाने जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री राज्य की समृद्ध संस्कृति और औद्योगिक संभावनाओं को दुनिया के सामने रखेंगे। इस दौरान केंद्र सरकार और इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से छत्तीसगढ़ की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
छत्तीसगढ़ को उद्योग, खनिज, स्टील, कृषि और संस्कृति के क्षेत्र में अपार संभावनाओं वाला राज्य माना जाता है। ऐसे में सरकार चाहती है कि विदेशी निवेशक यहां आकर नए उद्योग और परियोजनाओं में सहयोग दें। मुख्यमंत्री साय का मानना है कि यह दौरा छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेश के अनुकूल राज्य के रूप में पहचान दिलाने में मददगार होगा।
ओसाका (जापान) में होने वाले वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पहली बार अपने बूथ के साथ शिरकत करेगा। 13 अप्रैल से चल रहे इस एक्सपो का समापन 13 अक्टूबर 2025 को होगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री को विशेष आमंत्रण दिया गया है।
वर्ल्ड एक्सपो का थीम है – “डिज़ाइनिंग फ्यूचर सोसायटी फॉर आवर लाइव्स” यानी “हमारे जीवन के लिए भविष्य की समाज रचना”। इसमें “सेविंग लाइव्स”, “एम्पावरिंग लाइव्स” और “कनेक्टिंग लाइव्स” जैसे उप-थीम शामिल हैं। इसे दुनिया का सबसे बड़ा नवाचार मंच माना जाता है, जहां 160 से अधिक देश और 9 अंतरराष्ट्रीय संगठन अपनी उपलब्धियां और भविष्य की दिशा प्रस्तुत करेंगे।
भारत “भारत मंडप” नामक विशाल पैवेलियन में अपनी ताकत दिखा रहा है, जहां आईटी, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य, दवा, पर्यटन, संस्कृति, रेल और बुनियादी ढांचे में उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जा रहा है। योगा सेशन, भरतनाट्यम, बॉलीवुड फिल्में और चंद्रयान जोन जैसे आकर्षणों से भारत मंडप दर्शकों को खूब लुभा रहा है।
छत्तीसगढ़ ने पहले ही अपनी मशहूर ढोकरा कला की झलक दिखाकर सबका ध्यान खींचा था। अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य का स्वतंत्र स्टॉल लगाया जा रहा है, जहां छत्तीसगढ़ अपनी समृद्ध संस्कृति, आधुनिक तकनीक, उद्योग और व्यापार की प्रगति को सामने रखेगा। यह प्रदर्शनी भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन और केंद्र सरकार के सहयोग से हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भागीदारी से छत्तीसगढ़ की पहचान वैश्विक मंच पर और मजबूत होगी। इससे न सिर्फ राज्य की सांस्कृतिक धरोहर सामने आएगी, बल्कि छत्तीसगढ़ को एक उद्योग और निवेश के अनुकूल राज्य के रूप में नई पहचान मिलेगी।
बैज का सवाल- चौधरी अमेरिका से क्या लेकर आए?
हालांकि, इस विदेश दौरे को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सवाल उठाते हुए कहा कि हाल ही में वित्त मंत्री ओपी चौधरी अमेरिका और उपमुख्यमंत्री अरुण साव विदेश यात्रा कर चुके हैं, लेकिन इन दौरों से प्रदेश को क्या फायदा हुआ, यह अब तक जनता को नहीं बताया गया। बैज ने आरोप लगाया कि इन यात्राओं पर जनता की गाढ़ी कमाई से लाखों रुपए खर्च होते हैं, जबकि राज्य के आदिवासी जल, जंगल और जमीन पर से अधिकार खो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आदिवासियों की जमीन से जुड़े सरकारी रिकॉर्ड गायब किए जा रहे हैं ताकि उनके दावों को खारिज किया जा सके। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसे लेकर आंकड़े सार्वजनिक कर चुके हैं और ‘कागज मिटाओ, अधिकार चुराओ’ का नारा दिया है।