तखतपुर। पुलिस विभाग में संकट के समय मदद करने के लिए हमेशा तखतपुर के युवा आगे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने नगर के कोमल सिंह ठाकुर और सतीश सिंह ठाकुर  को गुड सेमेरिटन लॉ एक्ट के तहत सम्मान किया।

देश में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। हादसे के दौरान घायल लोगों की मदद के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर निर्णय देते हुए मार्च 2016 में नोटिफिकेशन जारी कर गुड सेमेरिटन लॉ एक्ट लागू किया। इस एक्ट के तहत सड़क हादसे में अगर कोई व्यक्ति किसी घायल की मदद करता है तो कोई भी एजेंसी उसे पूछताछ या गवाही के नाम पर परेशान नहीं करेगी। ऐसे व्यक्ति गुड सेमेरिटन या मददगार के नाम से भी जाने जाते हैं। बिलासपुर पुलिस ने सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया जहां लगभग 45 को सम्मानित किया। इनमें तखतपुर से कोमल सिंह ठाकुर और सतीश सिंह ठाकुर भी शामिल थे। इन्हें पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र दिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here