‘टायलेट-एक प्रेम कथा’ की तरह स्वच्छता से जुड़ी है नई फिल्म

नगर-निगम प्रशासन द्वारा रविवार की सुबह 9 से 12 तक स्वच्छता पर बनी फिल्म ‘हल्का’ दिखाई जाएगी। इसके लिए सत्यम टॉकीज में 950 सीटें बुक की गई हैं।

खुले में शौच से मुक्ति पर आधारित बने फिल्म टायलेट की तरह हाल ही में हल्का टाइटिल पर फिल्म रिलीज हुई। लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता लाने के लिए शासन के निर्देशानुसार निगम प्रशासन द्वारा सत्यम टाकीज में फिल्म दिखाया जाएगा। फिल्म में स्वच्छता को लेकर बच्चे का मुख्य किरदार है, जो लोगों के बीच प्रशंसा का केंद्र बना हुआ है। निगम प्रशासन द्वारा फिल्म दिखाने को लेकर सीटें बुकिंग करने के साथ अन्य तैयारियां की जा रही है। शहर के लोगों को निगम प्रशासन द्वारा इस फिल्म को निःशुल्क सत्यम टाकीज में दिखाया जाएगा।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here